बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के पतौना ओपी के हाजत से फरार लूटकांड का आरोपी सुशील पंडित उर्फ सुनील पंडित को पतौना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी रविवार को आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाने के लिए गए थे। इसी दौरान घर में छुपे आरोपी दो मंजिला भवन से कूद कर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पतौना ओपीध्यक्ष के चुस्ती के कारण कमतौल के धर्मशाला के समीप गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने आरोपी से पूरी पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस संबंध में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील पंडित उर्फ सुशील पंडित के गिरोह में ग्यारह लोग लूट व डकैती में शामिल थे। करीब चार माह पूर्व बेनीपट्टी के माधोपुर गांव के एक व्यक्ति की बाईक पतौना ओपी क्षेत्र के मधुपुर में लूट कर दरभंगा के सिमरी में एक व्यक्ति की बोलेरो की लूट की। एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले के अनुसंधान के बाद सिमरी व पतौना पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान पुलिस को लगातार चकमा देने के कारण सुनील पंडित की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान गत 14 सितंबर को कमतौल व बिस्फी पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अगले दिन कोर्ट ले जाने के क्रम में चौकीदार के गलती से हाजत खुला ही रह गया। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी हाजत से फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि हाजत से फरार होने के संबंध में भी पतौना ओपीध्यक्ष के बयान पर एक अलग प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी हाजत से फरार होने के बाद लगातार हायाघाट में छुप कर रह रहा था। वहां से गुपचुप तरीके से आते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी समेत कई पुलिस बल मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post