बेनीपट्टी(मधुबनी)। कांड के निष्पादन में लापरवाही पर अरेड़ थाना के अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद पर पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने कार्रवाई की है। एसपी ने अवर निरीक्षक के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक बरणवाल शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल के थानों की लंबित मामलों की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान अवर निरीक्षक की लापरवाही सामने आयी है। एसपी ने बताया कि अनुमंडल के सभी थानों से लंबित मामलो की समीक्षा की गयी है। करीब सात केस लंबित है। एसडीपीओ को सभी मामलो की समीक्षा कर केस पेंडिंग रहने के कारण के संबंध में जानकारी मांगी गयी है। वहीं एसपी ने बताया कि केस को लंबित रखने से पीड़ित को सही समय पर इंसाफ नहीं मिल पाता है। इसलिए, सभी आईओ को सख्त निर्देश दिए गए है कि तय समय पर कांड का निष्पादन करें। वहीं अधिकांश लूट व डकैती जैसे संगीन मामलो में एक-दो अपराधी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस क्यूं शिथिल हो जाती है, उसकी भी समीक्षा की जा रही है। एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में पर्व-त्यौहार आने वाले है। इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं सीएसपी संचालक अथवा बैंक से अधिक राशि की निकासी कर घर जा रहे लोगों से रकम निकालने की पूर्व सूचना पुलिस को दिए जाने की अपील करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस को सूचित करें, पुलिस आपके साथ पैसा निकासी कर आपको सुरक्षित घर तक पहुंचाएगी। वहीं गृहभेदन के संबंध में मीडिया के द्वारा सवाल किए जाने पर बताया कि सभी मामलो की समीक्षा की जाएगी। आखिर, किस स्तर पर लापरवाही हो रही है। वहीं एसपी ने डकैती व लूट के मामलो में संलिप्त कुछ अपराधी के दरभंगा जेल में होने की बात की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को ऐसे अपराधियों को रिमांड लेने का निर्देश दिया गया है। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार , सुधीर तिवारी समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।