बेनीपट्टी(मधुबनी)। पूर्व मंत्री सह मिथिला के सपूत नीतीश मिश्रा को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिए जाने से बीजेपी के साथ एनडीए को काफी लाभ होगा। नीतीश मिश्रा राजनीति में हमेशा से सक्रिय रहे है। खासकर मिथिला क्षेत्र के हितों के लिए कार्य करते रहे है।
उनके इस ललक से पार्टी को काफी लाभ होगा। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के सदस्य रंधीर ठाकुर ने बुद्धवार को बेनीपट्टी में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा। श्री ठाकुर ने नीतीश मिश्रा के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी के साथ प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह को साधुवाद देते हुए कहा कि इस फैसला के बाद भाजपा के प्रति मिथिला के युवाओं में काफी खुशी है। बीजेपी के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि नीतीश मिश्रा को अगर पार्टी मधुबनी, झंझारपुर अथवा दरभंगा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाती है तो मिथिला के किसान-मजदूरों में नई उर्जा का संचार होगा, जो पार्टी के लिए हितकारी साबित होगा।
मौके पर दिलीप दास, जिला पार्षद मिलन देवी, शौकत अली नूरी, अमरेश वर्मा आदि मौजूद थे ।