बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के बलाईन एवं बिजलपुरा गांव में रविवार की देर रात छह घरों में सिलसिलेवार ढंग से चोरी की घटना हुई है। बिजलपुरा के फकीर टोल में अज्ञात चोरों ने मो. मुस्तफा के घर में प्रवेश कर उसके घर में रखा बक्सा से एक सौ ग्यारह भईर चांदी का जेवरात पायल, हथशंकर, सिकरी, पहुंची, हंसूली, सिकरी व सोने का आठ भईर का अंगूठी, कान का फूल, दो मंगलसूत्र, नाक का छक के साथ दस हजार नकद की चोरी की।
वहीं बलाईन के निरपित मंडल के घर से चांदी का दो जोड़ा पायल, एक सिकरी, जितिया व डेढ़ सौ रुपये, बलाईन के ही शुभन मंडल के घर से आधा किलो का चांदी का हंसूली, पांच भईर का दो जोड़ा पायल के साथ पंद्रह हजार नकद की चोरी की गयी। उधर, चोरों ने बिजलपुरा के ही मो. जहुर के घर से आवश्यक कागजात के साथ एक हजार नकद, मोसमात सलिया खातुन के घर से कागजात के साथ पांच सौ रुपये एवं डोमू सहनी के घर से बारह भईर का पायल, भईर का चेन व सोलह सौ रुपये नकद की चोरी की है। उधर, एक रात में ही छह जगहों पर चोरी की सूचना मिलते ही अरेड़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दिए है। बताया जा रहा है ि कइस क्षेत्र में अरेड़ पुलिस के द्वारा न तो गश्ती की जाती है, न ही चौकीदारों के द्वारा निगरानी की जाती है। जिसके कारण एक साथ छह जगहों पर चोरी की घटना घटित हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने बताया कि फिलहाल भैरवा डयूटी में है।
आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।