बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेहटा हाट के समीप हेमचंद्र ठाकुर के सुने घर में अज्ञात चोरों ने पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी हेमचंद्र ठाकुर व उनकी पत्नी चंद्रकला देवी गत पांच दिन पूर्व इलाज कराने के लिए घर में ताला लगाकर दिल्ली गए थे। सोमवार को इलाज करा कर वापस आये तो घर की कुंडी को तोड़कर चोरों ने घर के तीन आलमारी को तोड़कर उसमें रखे पंद्रह भैर सोना व तीन सौ ग्राम चांदी का जेवरात चोरी कर ली गयी है। गृहस्वामी के अनुसार चोर घर के सुरक्षा दीवाल को फांद कर घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उधर, चोरी की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि अभी तक गृहस्वामी के ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।