बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सलहा गांव में विद्युत विभाग की छापेमारी दस्ता ने छापेमारी कर सात लोगों के खिलाफ उर्जा चोरी का मामला दर्ज कराया है। छापेमारी टीम में मधवापुर के मानवबल दिलीप राम, रामलाल साह, मनोज महतो, भोगेन्द्र साह व मनोज पासवान थे। छापेमारी दस्ता का नेतृत्व मधवापुर के जेई कर रहे थे। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छापेमारी टीम ने सलहा के श्रवण मंडल, रंजीत मंडल, विनोद मंडल, नारायण मंडल, मुसाफिर यादव, फुले यादव व रंजीत यादव को अवैध रुप से बिजली के उपयोग कर उर्जा चोरी करते पकड़ा है। छापेमारी टीम से सभी घरों से बिजली तार को जब्त कर लिया। उधर, बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं पर 48 हजार एक सौ बत्तीस रुपये का जुर्माना लगाया है। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि विद्युत विभाग की नियमित छापेमारी नहीं होने के कारण वाजिब उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज का दंश झेलना पड़ रहा है। सुदूर ग्रामीण इलाकों की बात तो दूर मुख्यालय के उपभोक्ताओं को भी विद्युत चोरी के कारण समस्याएं हो रही है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ सुधांशू कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की छापेमारी दस्ता लगातार हर क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।