बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के कांग्रेस विधायक भावना झा ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के करही गांव में करीब 68 लाख की लागत से निर्माण होने वाली सड़क योजना का शिलान्यास किया। उपस्थित ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह के साथ विधायक का स्वागत पाग-दोपट्टा से किया। विधायक ने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र की पहचान विकास कार्यों से होती है। उन्होंने चुनाव के बाद से लगातार विकास के कार्य किए है। वोट के लिए जनसंपर्क के दौरान जिन गांवों की स्थिति सड़क के बिना नारकीय थी, वैसे गांव को प्रमुखता से सड़क निर्माण कराने का काम किया गया है। कई तालाब घाट का निर्माण कराकर मिथिला की पहचान को जींवत रखने का काम किया गया है। श्रीमती झा ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता के किए गए सारे वादें को समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं श्रीमती झा ने कहा कि केन्द्र के साथ राज्य सरकार भी विकास के मुद्दे को भुल गए है। महागठबंधन की सरकार तोड़ कर मुख्यमंत्री ने कहा था, कि अब डबल इंजन की सरकार है। विकास की जाएगी। लेकिन, अब वहीं सीएम के मूंह से विकास की बात नहीं हो रही है। वहीं श्रीमती झा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता से जिस तरह से मोदी-शाह के घमंड को चकनाचूर किया है। उसी तरह पूरे भारत की जनता 2019 में मोदी को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंनें कहा कि एनडीए की सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। कॉरपोरेट घरानों को सिर्फ लाभ पहुंचाने का काम किया गया है। युवाओं को नौकरी देने की बात कर पीएम बने मोदी के शासनकाल में युवाओं को रोजगार के लाले पड़ गए है। जो युवा नौकरी में थे, वे आज सड़कों पर नौकरी के लिए भटक रहे है। किसानों को फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही है। किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर रहे है। जिससे केन्द्र की सरकार को कोई परवाह नहीं है। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, परजुआर के पूर्व मुखिया भगवानजी झा, दिलीप झा, लक्ष्मीकांत झा, गौड़ीशंकर मिश्र हरिशचन्द्र सिंह, शिवशंकर कामत, जस्सी दास, जीबू ठाकुर, छोटू साह, विनोद झा, पवन झा, मीनू पाठक, सुन्दर मिश्र, छात्र नेता चंदन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post