बेनीपट्टी(मधुबनी)। सड़क निर्माण में हुई व्यापक अनियमितता के कारण निर्माण के तीन वर्ष में ही ध्वस्त होने लगी है कपसिया से सौराठ को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क। सड़क निर्माण में हुई अनियमितता के कारण पीसीसी का भाग जहां धंस गया है। वहीं कालीकृत भाग में रोड़ा-पत्थर निकल रहा है। लोगों को आवाजाही में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पथ निर्माण में हुई गड़बड़ी के कारण लोगों को रात में सफर करने में भारी परेशानी होती है। वहीं अक्सर बाईक व अन्य वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते है। गौरतलब है कि कपसिया चौक से सौराठ, करीब डेढ़ किमी की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब एक करोड़ से अधिक की राशि से कराया गया था। विभागीय निर्देशानुसार संबेदक ने पथ के करीब 0.871 किमी कालीकरण कराया था। वहीं  0.770 किमी में पीसीसी का निर्माण कराया। पानी का बहाव होने के लिए करीब चार छोटी पुलिया का निर्माण भी कराया गया था। उधर कपसिया के मुखिया अब्दुल मालिक ने बताया कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता की गई थी। विभाग को कई बार लिखित आवेदन दिए जाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। वहीं पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि उक्त सड़क की अनुरक्षण राशि अभी भी है। विभाग को जल्द से जल्द उक्त पथ की मरम्मत करा देनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुरक्षण राशि से सड़क की मरम्मत कराने के लिए एक बार फिर मधुबनी के ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगायेंगे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post