बेनीपट्टी (मधुबनी)। मुजफ्फरपुर में हुए हादसे से जहां पूरे सूबे में हाहाकार मच गयी। सड़क के किनारे खुले में स्कूल संचालित होने पर सवालिया निशान लगना प्रारंभ हो गया। वहीं बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ पंचायत के मतरहरी स्थित संचालित प्राथमिक मकतब दो राहों के बीच संचालित कराई जा रही है। स्कूल से सड़क इस कदर मिला हुआ है कि स्कूली छात्र कमरा से बाहर पैर रखते है तो उक्त कदम सीधे सड़कों पर ही आ रही है। वहीं दूसरी ओर से भी स्कूल के दिवाल से सट कर ग्रामीण सड़क गुजर रही है। आलम ये है कि मुजफ्फरपुर के हादसे के बाद स्कूली छात्र वर्ग में ही खेलकूद के साथ पढ़ाई भी कर लेते है। जानकारी दें कि उक्त स्कूल के आगे जहां बसैठ से मुरैठ जाने की मुख्य मार्ग है तो वहीं स्कूल के पश्चिमी भाग के पथ से शाहपुर गांव के आवाजाही करने के लिए ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया गया। प्राथमिक मकतब दोनों पथ के मध्य भाग में संचालित कराया जा रहा है। वहीं मुरैठ जाने वाली पथ पर दिन भर छोटी-बड़ी वाहनें गुजरती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्कूल के पास ब्रेकर का भी निर्माण नहीं कराया गया है। ऐसे में कोई हादसा हो तो उक्त हादसा को रोक पाना संभव नहीं होगा। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के आगे पीसीसी पथ के निर्माण से पूर्व स्कूल के कुछ आगे से वाहन गुजरती थी, परंतु स्कूल दिवाल के संपर्क  कर पथ का निर्माण कर देने से अक्सर वाहन स्कूल वर्ग के मुख्य द्वार के सामने से गुजरती है। ऐसे में हादसा होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। जानकारी दें कि उक्त मतरहरी में फिलहाल 260 छात्र-छात्राएं नामांकित है। जिन्हें शिक्षा देने के लिए प्रभारी समेत तीन शिक्षक है। वहीं स्कूल के पास भूमि नहीं होने के कारण संसाधन की घोर कमी है। एक ही वर्ग में कार्यालय व शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा है तो वहीं दूसरे कमरें में किचेन शेड बना दिया गया है। भूमि के अभाव में खेलकूद तो दूर स्कूल के पास चापाकल अधिष्ठापन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। भारी समस्याओं के बीच स्कूल का संचालन भी चुनौती बना हुआ है। इस संबंध में पूछे जाने पर राजकीय प्राथमिक मकतब मतरहरी के प्रभारी बसंत पासवान ने बताया कि शिक्षा विभाग को हर समस्याओं की जानकारी दी जा चुकी है। कई पत्राचार किए जाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post