बेनीपट्टी (मधुबनी)। सफल छात्र हमेशा मेहनत से पीछे नहीं हटते है। सिलेबस कड़ा होने के बाद अधिक पठन-पाठन पर ध्यान देकर काफी तैयारी करते है। जो छात्र प्रारंभिक पढ़ाई से ही ध्यानपूर्वक शिक्षा ग्रहण करने अथवा तैयारी करेगा, वो छात्र हमेशा सफल होगा। उस छात्र के लिए हर क्षेत्र में कुछ न कुछ महत्व होगा। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने उक्त बातें बरहा के महादेव मंदिर परिसर में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में आए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा। एसडीएम ने कहा कि छात्रों के लिए सिर्फ पढ़ाई पर फोकस होना चाहिए। आप मेहनत कीजिए तो हर मंजिल आपका स्वागत करेगी। एसडीएम ने सभी छात्रों को जमकर पढ़ाई करने की नसीहत दी। वहीं शिक्षण संस्थान के निदेशक कामिनी मिश्रा ने सभी छात्रों को शिक्षा के मूलरुप से अवगत होकर मन से तैयारी करने की अपील की। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि मन में कोई बोझ लेकर पढ़ाई करेंगे तो सही ढंग से तैयारी नहीं हो पाएगी। इसलिए, सभी छात्र पढ़ाई रुपी तपस्या से पूर्व मन से मजबूत हो, फिर पढ़ाई के लिए तैयार हो। ऐसा करने से पढ़ाई करने में काफी मजा आता है। वहीं श्रीमती मिश्रा ने कहा कि आज के युग में शिक्षा के बिना एक कदम भी आप चल नहीं सकते हो। शिक्षा आज हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हो गयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिपेन्द्र कुमार झा ने किया। वहीं संचालन वरुण झा ने किया। कार्यक्रम के तहत करीब दो सौ छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर मोमेंटो किट समेत कई अन्य चीज प्रदान की गयी। वहीं द्वितीय पुरस्कार के तौर पर सफल छात्रों को औजार बॉक्स, कलम एवं तीसरे स्थान पर आए छात्रों को फाईल के साथ कई अन्य शैक्षणिक योग्य सामान का वितरण किया गया। मौके पर सज्जन टिबरेवाल, केवाईसी के पंकज कुमार, कल्याण झा, सचिन चौधरी, राजीव ठाकुर, भास्कर झा, सुकेश झा, शैलेश मिश्र, रामनाथ मिश्र, राजीव कुमार चौधरी, दीपक झा, बब्लू झा, विवेकानंद झा समेत कई बुद्धिजीवि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post