बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हरलाखी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में की गई। जहां बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बैठक में पहुंचकर सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का अपील किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है। लोग आपसी वैमनस्य व सभी गिले-शिकवे को भूलकर इस त्योहार को मनाते हैं। इसलिए इस त्योहार को मनाते हुए समाज में सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे इस बात का ख्याल रखें। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि खुशियों के इस त्योहार को नशा से दूर रहकर अपने प्रियजनों के साथ शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाएं। साथ ही जिन्हें रंगों से एलर्जी है उनका भी ख्याल रखते हुए पर्व मनाएं। मौके पर बीडीओ, सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह, भाजपा नेता भोगेन्द्र ठाकुर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जदयू नेता रणवीर सिंह, पंसस अनिल कुमार सिंह, हरि साह मोदी, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मो. आलम, धीरु झा, श्रवण झा, अजय रॉय सहित कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments