बेनीपट्टी (मधुबनी)। पोलियो अभियान को गंभीरता से लेकर सभी कर्मी कार्य करें, इस अभियान में किसी भी स्तर पर कोताही नवजात के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। ऐसा शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में आयोजित पोलियो अभियान का उद्घाटन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने कहा। बीडीओ ने दर्जनों नवजात को दो बूंद दवा देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बीडीओ ने बताया कि पोलियो काफी घातक बीमारी है। इससे बचने के लिए सिर्फ टीका ही कारगर साबित हो रही है। इसलिए, सभी कर्मी ध्यानपूर्वक सभी मुहल्लों, दलानों एवं खेत-खलिहानों में जाकर बच्चों को दवा देना सुनिश्चित कराएं। चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 53 सुपरवाईजर, 155 कर्मियों को डोर-टू-डोर के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं 22 को ट्रांजिट, 11 को मोबाईल, 05 को ड्रापिंग बनाया गया है। वहीं प्रभारी ने बताया कि विभाग की ओर से इस अभियान में करीब 54 हजार 723 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौके पर डा. पीएन झा, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, इन्द्रदेव प्रसाद कंठ, सत्येन्द्र कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।