बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी से मधवापुर के हनुमानगर जा रहे युवक की बाईक दुर्गास्थान के लचका पुल के समीप अचानक धू-धू कर जल गयी। बाईक में अचानक आग लगते देख युवक तुरंत बाईक से उतर कर बाईक को छोड़ कर भागने लगा। उधर बाईक में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन के दौरान उक्त युवक को शराब के नशे में पकड़ लिया। युवक की पहचान हनुमानगर के उमेश राय के रुप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बेनीपट्टी के गंगूली गांव से मधवापुर की ओर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाईक के मोबिल चैंबर में लिकेज के कारण बाईक में आग पकड़ लिया। बाईक में आग लगते ही युवक घबरा कर भागने लगा। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। मेडिकल जांच कराया गया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं जले बाईक को जब्त कर थाना ले आया गया है।