बेनीपट्टी(मधुबनी)। योजनाओं के अग्रिम राशि उठाव कर कार्य नहीं करने के आरोप में पाली पंचायत के पूर्व मुखिया अमेरिका देवी व तत्कालीन पंचायत सचिव सह राजस्व कर्मचारी प्रमोद मंडल के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। पाली के वर्तमान पंचायत सचिव शिवनारायण यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया व पंचायत सचिव पर करीब दस योजनाओं के अग्रिम राशि करीब नौ लाख तैंतालीस हजार रुपये गबन किये जाने का आरोप है। उक्त राशि 13वीं, 12वीं वित्त आयोग व बीआरजीएफ योजना की थी। जानकारी के अनुसार 13वीं के योजना संख्या-01/10/11 के तहत पाली मध्य विद्यालय(आरईओ सड़क) से पंचायत भवन होते हुए आनन्द मिश्रा के खेत तक मिट्टीकरण एवं खरंजाकरण की योजना थी। जो करीब साढ़े तीन लाख से पूर्ण होनी थी। उक्त योजना की अग्रिम राशि 97 हजार पांच सौ रुपये का उठाव कर लिया गया। पाली में सामुदायिक भवन के निर्माण की प्राक्कलित राशि करीब साढे चार लाख में एक लाख सैंतीस हजार पांच सौ रुपये का उठाव, पाली सौईली में  महेन्द्र यादव के घर से राजगीर यादव के घर तक मिट्टीकरण एवं खरंजाकरण की योजना , जो करीब  एक लाख पैंतालीस हजार की राशि से निर्माण कराने की योजना थी। उक्त योजना की अग्रिम करीब एक लाख साढे बारह हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। सोईली में स्टेट हाईवे से महादेव मंदिर तक मिट्टी वर्क एवं खरंजाकरण के लिए एक लाख अठासी हजार की प्राक्कलित राशि में से अग्रिम एक लाख सैंतीस हजार पांच सौ रुपये का उठाव कर लिया गया। सोईली में ही रामचन्द्र यादव के घर से देवेन्द्र यादव के घर तक मिट्टी वर्क एवं खरंजा के लिए 95 हजार की प्राक्कलित राशि में से 82 हजार पांच सौ रुपये का अग्रिम निकासी कर ली गयी। सोईली के फुदन यादव के घर से उपेन्द्र यादव के घर तक मिट्टी ओर खरंजा कार्य के लिए 95 हजार की प्राक्कलित राशि में से 82 हजार पांच सौ रुपये की निकासी, पाली में धनेश्वर साह के घर से राजकीय कन्या प्रा0 वि0 तक मिट्टीकरण एवं खरंजाकरण के लिए प्राक्कलित राशि दो लाख पांच हजार में से अग्रिम एक लाख बहत्तर हजार पांच सौ रुपये, पाली उत्तर में स्टेट हाईवे के टावर के समीप से नेपलाल यादव के घर तक मिट्टीकरण एवं खरंजा की मरम्मत कार्य के लिए 99 हजार की प्राक्कलित में 82 हजार पांच सौ रुपये की निकासी, पाली गोठ में उमेश साह के घर से भरा चौक तक मिट्टी व खरंजाकरण चालीस हजार आठ सौ की प्राक्कलित राशि में से बीस हजार पांच सौ रुपये एवं पाली गोठ के बचन मंडल के घर से राजदेव मंडल के घर तक मिट्टी व खरंजा के लिए प्राक्कलित राशि 36 हजार में से अग्रिम 17 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर योजना को पूर्ण नहीं करने का आरोप लगाया गया है। बीडीओ डा. अभय कुमार ने सभी मामलों की जांच पूर्व बीपीआरओ अरुण यादव से कराई। जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश मिलने के बाद पाली के वर्तमान पंस ने सोमवार को बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी दें कि पाली के पूर्व पंस सह राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार मंडल फिलहाल लौकही अंचल में कार्यरत है। इस आरोप के संबंध में पूछे जाने पर पाली के पूर्व मुखिया अमेरिका देवी ने बताया कि उनके कार्यकाल में जो पंचायत सचिव थे, वहीं पंस उनके बाद निर्वाचित मुखिया के कार्यकाल में भी सचिव के पद पर थे। उनके कार्यकाल की सभी कागजात सही सलामत है, परंतु मेरे कार्यकाल के दौरान की गयी योजनाओं की कागजात गुम है। मुखिया ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post