बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय के मेघदूमत् के सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में मनरेगा योजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्ययोजना को लेकर पंचायत समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सदस्यों ने मनरेगा योजना की वार्षिक कार्ययोजना की सूची ली गयी। जिसके आधार पर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कार्य निष्पादित कराये जायेंगे। बेनीपट्टी के पंचायत समिति सदस्य आनन्द कुमार झा ने सदन में करीब तीन दर्जन से अधिक कार्ययोजना की सूची समर्पित की। जिसमें प्रखंड पथ के कब्रिस्तान से पाठक टोल के पूल तक मिट्टी व खरंजाकरण, बेनीपट्टी के पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा के घर से राजू झा के घर होते हुए लीलाकांत झा के घर तक मिट्टी, खरंजा व पक्कीकरण, भटहीशेर के देवन झा के घर से महमदपुर पंचायत के पोखर तक मिट्टी व खरंजा करण, परौल के अशोक राम ने परौल के अशोक ठाकुर के घर से परजुआर के दहिला सीमा तक मिट्टीकरण एवं पुलिया का निर्माण, परौल के सिघेश्वर सदाय के घर से परजुआर के परौली गाछी तक मिट्टी वर्क व पुलिया, बसैठ के संतोष कुमार चौधरी ने रिंग बांध पर मिट्टीकरण, बलराम ठाकुर के घर से धर्मशाला तक पीसीसी एवं नाला का निर्माण, मदन चौधरी के घर से ब्रजनाथ चौधरी के घर तक पीसीसी सहित कई योजनाओं की सूची सदन में समर्पित की है। बैठक में पीओ ने सभी सदस्यों की कार्ययोजना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर योजना की शुरुआत कराने की बात कहीं। बैठक में सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, बीएचओ डा. सुमन कुमार, सदस्य, पूजा कुमारी, मंजू देवी, रेणु कामत, फुल कुमारी देवी, ललिता देवी, अनिता देवी, पूजा झा, अनुपम प्रिया, गीता देवी, कुमोद रंजन साह, रिंकु देवी, राधा देवी, लीला चौधरी सहित कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post