बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के सरिसब गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार ने कोर्ट से निर्गत वारंट का तामिला करते हुए सरिसब गांव के बेलाई कामत एवं संजीत कामत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उक्त बातों की जानकारी देते हुए एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि दोनों वारंटी को जेल भेज दिया गया है।