बेनीपट्टी(मधुबनी)। विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के किये सारे वायदें का समय पर हर हाल में पुरा किया जायेगा। चुनाव के बाद राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी। सीएम अपने महत्वाकांक्षा को पुरा करने के लिए महागठबंधन को तोड़कर बीजेपी के साथ चले गये, बावजूद बेनीपट्टी का विकास कार्य मेरी खास प्राथमिकता है। विकास कार्य के लिए जनता ने उन्हें वोट दिया है। हर जनता का मान-सम्मान रखना मेरा कर्तव्य है। ये बातें सोमवार को कांग्रेस के स्थानीय विधायक भावना झा ने परजुआर के रामनगर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के चहारदिवारी योजना का शिलान्यास करते हुए कहा। श्रीमती झा ने कहा कि उनके कार्यकाल में कई चहारदिवारी, तालाब घाट, सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कई अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। वहीं श्रीमती झा ने कहा कि हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि परजुआर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब 12 लाख की लागत से स्कूल की चहारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है।स्कूल के चहारदिवारी होने से स्कूल को व्यापक लाभ होगा।इससे पूर्व विधायक पर आगमन पर ग्रामीणों ने विधायक समेत अन्य अतिथियों को मिथिला की रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा व फूल-माला देकर सम्मानित किया। मौके पर जिप सदस्य सुनैना देवी, पूर्व मुखिया भगवान नारायण झा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, बैधनाथ झा, विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू, संजय कुमार झा, कृष्णकांत ठाकुर, श्याम सुंदर ठाकुर, दिलीप झा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।