बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के नवकरही गांव में मिथिला विकास समिति की ओर से मिथिला विभूति पर्व का आयोजन किया जायेगा। आयोजन 24 अक्टूबर को गांव के मध्य विद्यालय के विशाल परिसर में किया जायेगा। जहां एक से बढ़कर एक मैथिली कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। मिथिला विकास समिति के समारोह अध्यक्ष आयुष पुष्पम झा ने बताया कि मिथिला विकास समिति मिथिला के कवि व कलाकारों को बेहतर मंच देकर सम्मानित करने का काम करती है।पुष्पम ने बताया कि कार्यक्रम मेंं बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा, एमएलसी दिलीप चौधरी, विधायक सुधाशु शेखर, बिस्फी विधायक फैयाज अहमद, विनोद बंधु, जीआरपी जमालपुर के रेल एसपी शंकर झा सहित कई गणमान्य लोग शिकरत करेंगे।कार्यक्रम में संगीत, समाजसेवा, पत्रकारिता सहित कई अन्य क्षेत्र में बेहतर करने वालें को समिति की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा। वहीं श्रोताओं के मनोरजंन के लिए कुंज बिहारी मिश्र, विकास झा, माधव राय, प्रेम सागर झा, रंजना सिंह, मधुलता मिश्रा व अलका श्री मौजूद रहेगी।उधर कार्यक्रम के सफलता के लिए समिति की ओर से गठित सभी टीम अपने कार्य में जुट गयी है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र झा, कोषाध्यक्ष तेजनारायण झा, सुजीत झा, पारस नाथ झा सहित कई लोग कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए है।