बेनीपट्टी(मधुबनी)। डा. एनसी कॉलेज परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रो. भवानंद झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हालिया दिनों में बढ़ रहे अपराध पर चर्चा करते हुए कहा गया कि महागठबंधन की सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूर्णरुप से विफल साबित हो रही है।रोजाना लोगों की हत्या हो रही है।भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीती अपनाने वाली सरकार में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे है।किसी भी विभाग में बिना घूस दिये जनता का कोई कार्य नहीं हो रहा है। तमाम विकास योजनायें ठप हो चुकी है। राज्य पिछड़े राज्यों की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है।राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं की राशि खर्च नहीं की जा रही है, लिहाजा वह वापस हो रही है।वक्ताओं ने कहा कि तमाम अपराधिक घटनाओं में एफआइआर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आवास योजना और तमाम विकास योजनायें उगाही का केंद्र बनकर रह गया है। अस्पताल में न तो डाक्टर, नर्स और दवायें उपलब्ध हो रही है, न ही सड़क निर्माण कार्य पूरा हो पा रही है। सरकार अपनी विफलता पर चुप्पी साध ली है।मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर, सुभाषचंद्र उदय, मोहन मिश्र, डा. वागिशकांत झा, विवेकानंद झा, वरुण कुमार झा, नर्मदेश्वर झा, राजीव कुमार झा, सरोज कुमार झा, राम पवित्र ठाकुर, रविंद्र कुमार सिंह, उमाशंकर गुप्ता, विनोद कुमार झा व विरेंद्र मंडल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post