बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा के अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने सभी एसएचओ को अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर एहतियातन कार्रवाई करने, सघन वाहन जांच करने, कुर्की-जब्ती एवं वारंट की तामिला कराने, बैंक एवं पेट्रोल पंप की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने, नियमित बैंक का निरीक्षण एवं गश्ती पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सभी एसएचओ एक विशेष समय में रोजाना वाहन जांच करें, समनव्य बनाकर वाहन जांच करने से असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सकता है, वहीं जांच अभियान से लोगों में मोटर एक्ट का पालन करने की आदत भी आयेगी।अक्सर ट्रिपल लोडिंग किये हुए दुपहिया वाहन चलाये जा रहे है।जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।पुलिस निरीक्षक ने सभी एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंप व बैंक की सुरक्षा का रोजाना जांच करने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर उपाय करने एवं सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया।गश्ती पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए पुलिस निरीक्षक ने कहा कि गश्ती में लापरवाही किसी भी सुरत में सहन नहीं की जायेगी।लापरवाही का मामला सामने आने पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्राचार किया जायेगा।वहीं क्षेत्र से हर प्रकार के सूचना संग्रह करने एवं चौकीदार की परेड में हर तरह की जानकारी लेने का निर्देश दिया।बैठक में किशोर कुणाल झा, विक्रम कुमार झा, मो. साजिद आलम, हनुमान चौधरी, अशोक कुमार, प्रेमलाल पासवान सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post