बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अनुमंडल प्रक्षेत्र के थानों में अक्सर चोरी की घटना पुलिस थानों की फाईल ही बनकर रह जाती है।चोरी के मामलों के उद्भेदन के ग्राफ को देखे तो हर दस चोरी के मामले में पुलिस एक से दो चोरी के मामले का उद्भेदन करने के दावे करते दिख जाते है।वहीं अधिकतर मामले अनुसंधान के क्रम में ही दम तोड़ देती है।देखा जाय तो बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में इस वर्ष करीब एक दर्जन चोरी के मामले दर्ज किये गये है।अधिकतर मामलो में लाखों की चोरी हुई है।बावजूद पुलिस अब तक इन लखटकिया मामलो का उद्भेदन करने में नाकाम साबित हो रही है।बेहटा के डॉ वेदानंद झा के सूने घर में गत 7 अप्रैल को चोरों ने करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली।वहीं अकौर के रेलवे अधिकारी ललित कुमार मिश्र के सूने घर में चोरों ने 26 जून को करीब 12 लाख के जेवरात की चोरी की।वहीं मेघवन स्थित एसएच-52 पथ के किनारे फारुख जिलानी के घर 20 जुलाई को अज्ञात लोगों ने करीब 80 हजार के जेवरात व हजारों रुपये के अन्य सामानों की लूट की।

BNN News की ख़बरें फेसबुक पर पढ़ने के लिए पेज like करें


इन मामलो का खुलासा पुलिस को करना ही था कि दुर्गौली गांव के समरेश मिश्र, अमोल मिश्र व त्रिभुवन मिश्र के सूने घर में प्रवेश कर चोरों ने करीब पांच लाख के जेवरात व कपड़ो की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।उधर इन मामलो की जांच चल ही रही थी कि पुलिस को अपराधियों ने एक बार फिर चुनौती देते हुए अग्रोपट्टी चौक पर वर्षो से दुकान कर रहे रामएकबाल यादव के घर की सिटकिनी बंदकर दुकान से करीब पांच लाख से अधिक का कपड़ों की चोरी कर ली।गंगूली में भी चोरों ने 30 अक्टूबर को करीब ढाई लाख के सामानों की चोरी कर ली।उक्त कांड में ग्रामीणों ने प्रयास से चोरी के मामले में संलिप्त तीन नाबालिग चोरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर रिमांड होम भेज दिया था।उधर अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए बेहटा हाट के समीप करीब तीन लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर दी है।अब देखना है कि पुलिस अपराधियों के चुनौती को कैसे लेती है।एसडीपीओ ने बताया कि मौसम में कुहासा होने के कारण अपराध की घटना सामान्यतः बढ़ जाती है।परंतु पुलिस का कार्य है कि हर मौसम में अपराध की घटना को रोके।सभी मामलों की छानबीन की जा रही है।जल्द ही बेहटा कांड का खुलासा कर लिया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post