बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी कर आम लोगों के हितों की रक्षा करने का काम किया है।आने वाले समय में आम लोगों को ही नोटबंदी का भरपुर लाभ मिलने वाला है।उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता बचनू मंडल प्रेस वार्ता करते हुए कहा।श्री मंडल ने कहा कि नोटबंदी से जाली नोट के कारोबार करने वालें, काला धन रखने वालें के साथ नक्सलियों की कमर टूट चुकी है।वहीं विरोधी दलों पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष मोदी सरकार के आगे हताश हो चुकी है।जिसका खामियाजा उन्हें हर चुनाव में उठाना होगा।श्री मंडल ने कहा कि जनता एनडीए के साथ हमेशा से खड़ी है।जिसका परिणाम है कि मध्यप्रदेश के सहडोल लोकसभा में हुए उपचुनाव के परिणाम से ही सहज लगाया जा सकता है कि जनता की रुख अभी भी किधर है।जनता लोकतंत्र की सबसे बड़ी मालिक है।एक समाचार पत्र ने हाल ही में सर्वे कराया कर देश के मुड को देखने का काम किया।सर्वे के मुताबित देश के 85 फीसदी लोग केंद्र के साथ खड़े है।बावजूद कुछ नेताओं को ये नोटबंदी रास नहीं आ रही है।दरअसल ये नेता लोग अपने काला धन के चिंता में खोये हुए है।इनलोगों को आम लोगों के सेहत अथवा हालत से कोई मतलब नहीं रह गया है।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जो कभी अन्ना हजारे के साथ काला धन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना देते थें, आज वो ही अरविंद केजरीवाल उक्त नोटबंदी के विरोध में सबसे आगे नजर आ रहे है।दिल्ली की जनता भी अब ठगी हुई महसुस कर रही है।वहीं जिला प्रवक्ता श्री मंडल ने आम लोजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि आगामी 28 नबंवर को पटना में आयोजित पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे, जहां कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post