बेनीपट्टी (मधुबनी) : मधुबनी जिले के सकरी-पंडौल पथ पर आज सुबह यादव टोले के पास दर्दनाक बस हादसा हुआ। जिसमें एक महिला सहित दो यात्रियों की मौत हो गई व दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये है।
BNN को मिली जानकारी के अनुसार शिव गंगा नाम की यात्री बस दरभंगा से खुलने के बाद बेनीपट्टी के लिए रवाना हुई थी। जहां सकरी थाना क्षेत्र के सकरी-मधुबनी सड़क के यादव टोले के पास बस की रफ़्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित हो कर संतुलन खो जाने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मौके पर ही एक महिला सहित दो यात्री की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये।

बस हादसें में घायलों का इलाज दिनेश नर्सिंग होम, आरबी मेमोरियल और मधुबनी अस्पताल में चल रहा है। डीएम ने मृतकों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा कि है।

बस हादसें में घायलों का इलाज दिनेश नर्सिंग होम, आरबी मेमोरियल और मधुबनी अस्पताल में चल रहा है। डीएम ने मृतकों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा कि है।