बेनीपट्टी(मधुबनी)। सुबह से ही बदन को झूलसा देने वाली धूप में भी मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं आ रही थी। मतदाता सुबह से ही कतार में खडे होकर अपना मतदान कर रहे थें।खासकर महिला मतदाताओं में सुबह के वक्त मतदान करने को लेकर अधिक आपाधापी देखी गयी।बेनीपट्टी के मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या-145 पर सुबह से ही महिला मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थी।मतदान केद्र पर रामदुलारी देवी बार-बार अपने पल्लू से पसीना पोंछ रही थी,इतने में पीछे से सुनिता देवी ने आवाजा लगायी,की यैई काकी लाईन आगू बढतई की नई,भोर स लागल छी,इ केहन लाईन छेई जे कखनो खत्मे नई होई छई।पलट कर रामदुलारी देवी भी सुनिता देवी को जबाव देने लगी की कहूं कनिया हम सोचलउ जे भोट खसा देबई,तई के बाद खेनाई बनेब,मुदा इ लाईन के देख क हमर त माथा चकराई ये,बातों -बातों का सिलसिला आगे बढा तो लाईन में ही मतदाताओं ने अपनी खीच प्रत्याशियों पर उतारना शुरु कर दिया.इतने में सुनिता ने फिर बात को बदलते हुए कहा यां यई काकी अई चुनाव में ओ पीं कर आ दवाब बला मशीन नई छई,तै भोट खसब में ऐते लेट होई छई.छः छः बैलेट होने के कारण मतदाताओं को वोट देने में काफी विलंब हो रहा था.वहीं बूथ के किनारे खडे शीला देवी भी किसी से कम नहीं खाबित हो रही थी।अपने गोद में तीन वर्ष के बेटे आयूष को गोद में लेकर कतार में खडी शीला देवी भी अपने मन का व्याग्र निकालते हुए रामदुलारी से कहीं,की कहीयेन काकी,सब बच्चा के भोरे सतुआ खुआ देलीयई,जे जल्दी भोट खसा क ऐब त खेनाई बना लेब,अखन  चाईर घंटा स लाईन में लागल छी,कखन भोठ खसेब सेे पते नई चइल रहल अछि।कटैया के मुसहरी स्थित बूथ संख्या-235 पर 101 वर्षीया बूढी मतदाता अपने पोते के साथ वोट देकर काफी खुश नजर आयी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post