बेनीपट्टी(मधुबनी)। बसैठ उच्च विद्यालय में कथित शराब का सेवन कर मारपीट करने के आरोप में बसैठ के राजा कुमार चौधरी  ने पाली के प्रबोध चौधरी ,गौतम चौधरी ,शिवम चौधरी  व सुनील चौधरी  के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।वादी ने आरोपियों पर मारपीट कर मोबाईल व हाथ से आठ हजार मुल्य की अंगूठी भी लेने का आरोप लगाया है,वहीं इससे पूर्व बसैठ चौक  पर दो गोली चलाने की भी बात कहीं गयी है।उधर पुलिस हिरासत में प्रबोध चौधरी व सुनील चौधरी  ने फंसाने की बात कहते हुए बताया कि वे लोग सिर्फ मैदान में कार चलाना सिख रहे थें,मारपीट की मामूली घटना को ग्रामीण राजनीति का रंग देकर उनलोगों के साथ मारपीट कर शराब का सेवन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कैंप को सौंप दिया था।वहीं उन्होंने बताया कि वे लोग अगर शराब का सेवन किये होते तो मेडिकल टेस्ट में रिपोर्ट अल्कोहल पीने की आती।मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवकों को पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ मदन प्रसाद ने बसैठ से लाकर पीएचसी में मेडिकल टेस्ट कराया था।रिपोर्ट में अल्कोहल की चर्चा नहीं की गयी है।जानकारी दें कि सोमवार की देर शाम बसैठ चौक  पर ग्रामीणों ने पुलिस कैंप के जवानों पर युवको को शराब के नशे में पकडकर देने के बाद छोड देने का आरोप लगाते हुए कैंप पर काफी हो-हंगामा किया।उग्र ग्रामीणों के कथित दबाव में पुलिस ने दो युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया,वहीं कार को जब्त कर कैंप में सौंप दिया।थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दो युवकों को जेल भेज दिया गया है।मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post