बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार ने  शनिवार को प्रखंड के करीब दो दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकांश विद्यालयों से शिक्षक गायब पाये गये तो वहीं कई विद्यालय में काफी दिनों से एमडीएम योजना बंद पायी गयी।बीडीओ ने सभी विद्यालय प्रभाारी से कारणपृच्छा  नोटिस जारी कर जबाव मांगा है।प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परकौली के मुसहरी स्थित नवसृचित प्राथमिक विद्यालय में सुबह से करीब सवा सात बजे तक एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं हुए थें.बीडीओ ने निरीक्षण कर उक्त पंचायत के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जायजा लिया तो उक्त विद्यालय में भी शैल कुमारी,बीणा कुमारी,तनवीर हासमी,पुनिता कुमारी सहित एक अन्य शिक्षक शंभू कुमार अनुपस्थित पाये गये.बीडीओ ने बताया कि शंभू कुमार बिना पत्र के ही वाहन कोषांग में होने की जानकारी विद्यालय को दी है.निरीक्षण के दौरान बीडीओ जब एरुआ के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो एक भी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित नहीं  पायी गयी.वहीं मध्य विद्यालय भदूली से पूनम कुमारी,पार्वती कुमारी,चन्द्रकला,शबिला प्रवीण अनुपस्थित थी.जमुआरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से जयंत चौधरी  व गायत्री नाम की शिक्षक गायब पाये गये.उधर परजुआर डीह के मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय से जहां शिक्षिका रेखा देवी व शिक्षक जयशंकर चैधरी अनुपस्थित पाये गये,वहीं विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति मामूली थी.बीडीओ ने जब बच्चों से किताब के संबंध में पूछताछ की तो किताब नहीं मिलने की जानकारी बीडीओ को बच्चों ने दी।बीडीओ ने बताया कि प्रभारी के लापरवाही के कारण बच्चों को अभी तक किताबें नहीं मिली है।वहीं उ.मध्य विद्यालय जटियाही के निरीक्षण के दौरान स्कूल में कुव्यवस्था देखने को मिली।विद्यालय में नौ बजे तक एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा था,वहीं विद्यालय का रजिस्टर अधूरा पाया गया,एमडीएम का रजिस्टर प्रभारी के घर पर होने की जानकारी मिली।उधर मध्य विद्यालय परजुआर पश्चिमी के निरीक्षण में स्कूल में एमडीएम बंद पायी गयी,वहीं उपस्थित बच्चों की संख्या काफी कम पायी गयी।प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार ने बताया कि सभी लापरवाह शिक्षकों व प्रभारियों से कारण पूछा गया है,जबाव नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी।जानकारी दें कि गत सोमवार को सर्व शिक्षा के डीपीओ रामाश्रय प्रसाद यादव के निरीक्षण में भी प्रखंड के कई विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी थी।कहीं शिक्षक नही ंतो कहीं एमडीएम योजना बंद पायी गयी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post