बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में एसडीएम ने सभी एसएचओ को अपने क्षेत्र में विशेष ध्यान देने,संवेदनशील स्थलों पर विशेष गश्ती करने,सूचना संग्रह कर मुख्यालय को देने एवम् सीआरपीसी की धारा-107 की कार्रवाई में विशेष जोर देने का निर्देश दिया.वहीं एसडीएम ने बैठक में अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने पर भी बल दिया।उधर एसडीएम ने अनुमंडल के सभी आरओ सह बीडीओ को थानाध्यक्ष के साथ मिलकर कार्य करने एवम् क्षेत्र की हर गतिविधि पर ध्यान देने को कहा।
अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बताया कि पंचायत चुनाव अन्य चुनाव से अधिक चुनौतिपूर्ण होता है।प्रशासन चुनाव से पूर्व सभी पहलुओं पर गौर कर कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को भी शांतिपूर्ण करा लिया जायेगा।वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि पुलिस विभाग हर चुनौति के लिए तैयार है।चुनाव हर हालत में शांतिपूर्ण कराया जायेगा।एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को गश्ती पर विशेष जोर देने एवम् लंबित वारंटियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता विष्णुदेव मंडल, बेनीपट्टी आरओ डा.अभय कुमार,बिस्फी आरओ मनोज कुमार,मधवापुर आरओ एसएस राय,हरलाखी आरओ सरोज कुमार बैठा,पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा,अरेर एसएचओ संजय कुमार,खिरहर एसएचओ विक्रम कुमार झा,मधवापुर एसएचओ अशोक कुमार,बिस्फी एसएचओ अमित कुमार,औंसी ओपीध्यक्ष मो.साजिद आलम,पतौना ओपीध्यक्ष अरुण कुमार,साहरघाट एसएचओ जमिल अख्तर,ललित कुमार ठाकुर सहित कई कर्मी मौजूद थें।