बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:  लालकृष्ण आडवाणी के रथ यात्रा को बिहार में हमने रोका था उसी प्रकार पीएम मोदी के विजय अभियान को महागठबंधन ने बिहार में रोकने का काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी अकसर हमारी सरकार को जंगलराज की संज्ञा देकर बिहार की आम जनता को बरगलाने का काम करते थे तो फिर वे इस जंगल में क्या करने आ जाते हैं. बीते बिहार विधानसभा में हमलोगों ने उन्हें बिहार से भगाकर विकास का खाका खींचने का काम किया है. नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा किये गये विकास का ही नतीजा है कि महिलाओं को आरक्षण देकर सम्मान देने का काम किया है. सड़क, बिजली, पुल, पुलिया, शिक्षा व स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है और हरलाखी में विकास की धारा बनाये रखने के लिये आपलोग महागठबंधन के प्रत्याशी मो. शब्बीर को जिताकर विधानसभा भेंजे।

ये बातें मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के एमजीएम महाविद्यालय परिसर में आयोजित हरलाखी उपचुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि जात पात व संप्रदायवाद से उपर उठकर हरलाखी के समग्र विकास के लिये महागठबंधन के प्रत्याशी को ही जितायें. साथ ही गत विधानसभा चुनाव में राजद छोड निर्दलीय चुनाव लडे पूर्व विधायक रामाशीष यादव से मो. शब्बीर को गले मिलवाकर गिले शिकवे भूला देने की बात भी कहीं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षामंत्री अशोक चौधरी  ने कहा कि नीतीश सरकार न केवल बिहार में ही बल्कि देश विदेश में भी विकास कार्यों के लिये जानी जाती है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डा. शकील अहमद ने मतदाताओं से अपवाहों से बचते हुये विकास को ध्यान में रख महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post