बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:एसएसबी मधवापुर एवम् बिहारी कैंप के ज्वाईंट गश्ती के दौरान पीलर संख्या 55 से तस्करी का सामान नेपाल ले जा रहे दो तस्करों को मौके पर एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा।तस्करों के पास एसएसबी ने करीब 65 हजार से अधिक मुल्यों का सामान बरामद किया है।तस्करों के पास से एक-एक बंडल पटाखा व कपडा,60 साईकिल ट्यूब,एक क्विंटल चीनी,दो गैस सिलेंडर, व दो बाईक बरामद किया गया है।एसएसबी के अधिकारियों की माने तो सभी सामानों का बाजार मुल्य 65 हजार से अधिक का होगा.उधर एसएसबी ने जनकपुर के धिरेश पूर्वे व मटिहानी के सुभाष साह को पूछताछ के बाद एसएसबी जयनगर को हवाले कर दिया है।एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के ताजा हालत पर एसएसबी पैनी निगाह रख रही है।लगातार सीमा क्षेत्र में गश्ती की जा रही है।बिहारी एवम् मधवापुर के संयुक्त अभियान के दौरान पीलर संख्या-55 से तस्करी का सामान ले जा रहे तस्करों को दबोचा गया है।गश्ती टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबल ज्ञानरंजन व हवलदार कुवंर सिंह कर रहे थे।जानकारी दें कि नेपाल में महीनों से चल रहे मधेशी आन्दोलन के बाद भारत-नेपाल के सीमा पर अचानक तस्करी में वृद्धि आ गयी है।