पटना।राज्य सरकार ने शनिवार को 44 आईपीएस का तबादला कर दिया है।इस तबादले को चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है,लेकिन सरकार ने इसे सामान्य तबादला प्रक्रिया बताया है।मो.अख्तर हुसैन को मधुबनी एसपी राजेश कुमार के जगह भेजा गया है।वहीं वरीय आईपीएस अधिकारी रवींद्र कुमार को डीजी विजिलेंस व डिफेंस के पद पर प्रोन्नति दी गयी है।सुधीर कुमार को अररिया,अवकांस कुमार को भागलपुर,मानवजीत ढिल्लों को रोहतास,कुमार आशीष को मधेपुरा,आनंद कुमार को मुजफ्फरपुर का एसपी बनाया गया है।रविरंजन कुमार को गया,हरप्रीत कौर को कैमूर,नताशा गुडिया को गोपालगंज का कमान दिया गया है।वहीं उपेंद्र कुमार को डीआईजी भागलपुर,विनोद कुमार को सहरसा एसपी,अनिल कुमार सिंह को खगडिया,विनय कुमार को एसपी पश्चिमी चंपारण,आनंद कुमार को बगहा,पंकज सिन्हा को एसपी नवगछिया का कमान दिया गया है।सुनील कुमार नायक को एसपी(एटीएस),कुमार एकले को सुपौल,सिद्धार्थ मोहन जैन को कटिहार,शिवदीप लांडे को एसपी(एसटीएफ),किम को आर्थिक अपराध इकाई,सौरभ कुमार साह को सिवान,डीएस सबलाराम को नगर पुलिस अधीक्षक पटना पूर्वी,राजेंद्र  कुमार भील को शेखपुरा,दिलीप कुमार मिश्रा को अरवल एवं विवेकानंद को नालंदा का एसपी बनाया गया है।गृह विभाग ने इस आशय का पत्र जारी कर सभी पुलिस अधीक्षकों को जल्द से जल्द कार्यभार संभालने को कहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post