मुजफ्फरपुर से बीएनएन संवाददाता की रिपोर्ट:कुढनी प्रखंड स्थित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोर लेन पथ पर आज सुबह एक ट्रक ने तुर्की गांव के समीप चार महिला कांवरियों को कुचल दिया।जिसमें तीन कांवरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,वहीं एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जख्मी महिला की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है।मृतक की पहचान कर ली गयी है।मृतक का नाम रेखा देवी,राधा देवी व बेबी देवी है।सभी वैशाली जिले के कीरकपुर राजाराम गांव के निवासी है।सभी कांवरिया पहलेजा घाट सेे जल लेकर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर जा रहे थे।कांवरियों के मौत से आका्रेशित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग कर पथ जाम कर हंगामा शुरु कर दिया।घटना की जानकारी होते ही एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने फकुली चौक के पास प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी को संस्पेंड कर लाईन हाजिर करने का आदेश दे दिया है।वहीं डीएम अनुपम कुमार ने मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पर कार्रवाई के लिए एसडीओ से रिपोर्ट तलब की है।