रोहतास।सासाराम के चंदन शहीद पहाड पर हुई कथित दुष्कर्म के मामले में एक नया मोड आ गया है।दोनों नाबालिगों की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं की गयी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल जांच टीम के अनुसार बच्चियों के शरीर पर न तो किसी जख्म के निशान पाये गये है न ही जांच के दौरान बलात्कार की पुष्टि हुई है।उधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने जांच की बात को पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गयी है।