पटना। लोगों पर एक से एक बढकर जुनून देखने को मिला है,मगर पटना के फुलबारीशरीफ के आॅटो चालक उपेंद्र कुमार  का ऐसा आतंकवादी बनने का जुनून सवार हुआ कि आॅटो बेचकर देसी पिस्तौल खरीद कर उसका टेस्ट करने के लिए 25 वर्षीय पत्नी लीलावती को बुलाकर गोलियों से भून दिया।लीलावती की मौत मौके पर ही हो गयी।उधर अचानक मुहल्लें में गोली चलने की आवाज पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।पुलिस ने उपेंद्र  को दरबाजा खोलने को कहा तो सनकी उपेंद्र ने ताबडतोड गोलिया दागनी शुरु कर दी।जिससे बिहार पुलिस का एक जवान घायल हो गया।इधर मौके की गंभीरता को देख पटना पुलिस ने तुरंत एटीएस को मौके पर बुला लिया।एटीएस के जवानों ने मकान को चारों ओर से घेरकर आईना का प्रतिबिंब बनाकर उपेंद्र के पैर में गोली मार दी।जिससे उपंेद्र के गिरते ही पुलिस मकान का दरबाजा तोडकर जख्मी उपेंद्र को हिरासत में ले लिया।एसएचओ ने बताया कि लीलावती के मायका के लोगों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post