बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के चार उपडाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकिग सेवा का उद्घाटन किया गया। बेनीपट्टी के उपडाकघर में सुमन महासेठ ने विधिवत उद्घाटन किया। वही बनकट्टा में खजौली के पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने किया। पूर्व विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार लोगों के विकास के लिए तत्परता से योजना को धरातल पर उतार रही है। जिससे आम लोगों में केन्द्र सरकार के प्रति विश्वास कायम हुआ है। गरीबों में खासकर ऐसे लोगों का खाता खुलवाया गया, जो कभी बैंक तक नहीं देखे थे। बैंकिग सेवा का सरल बनाने के लिए अब इंडिया पोस्ट पैमेंटस का उद्घाटन किया गया है। जहां-जहां उपडाकघर अथव उपशाखाएं होंगी, वहां लोगों को बैंकिंग की पूरी सुविधा प्राप्त होगी। वहीं डाक निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस सुविधा के तहत लोगों को अब पैसा निकालन अथवा जमा करना बहुत ही सरल हो जाएगी। वहीं समय पर छात्रों को छात्रवृति, पोशाक अथवा अन्य स्कीम की राशि दी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने कहा कि ये बहुत ही शोभाग्य की बात है कि बेनीपट्टी में फिलहाल चार जगहां पर इंडिया पोस्ट पेमेंटस सेवा की शुरुआत की गयी है। एसडीएम ने कहा कि अब सरकार लाभुकों के लाभ के लिए बहुत ही कारगर उपाय कर रही है। इससे अब लोगों को दूर के बैंक में जाकर सेवा लेने के झंझट से बच सकते है। बेनीपट्टी, बनकट्टा, चतरा व परसौना में इस बहुआयामी योजना की शुरुआत किए जाने की जानकारी एसडीएम ने दी। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि दरअसल ये योजना इसलिए, अधिक महत्वपूर्ण है कि इस मुहिम से वृद्ध व घर में रहने वाले महिलाओं को काफी लाभ होगा। गांव-गांव बैंकिंग की सुविधा होने से लाभुकों को अवश्य लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. मदन कुमार कर्ण ने किया। वहीं संचालन कमलेश प्रेमेन्द्र ने किया। मौके पर जिला पार्षद मिलन देवी, बीजेपी नेता रंधीर ठाकुर, अमरेश वर्मा, कालिसचन्द्र झा कन्हैया, मुखिया किरण देवी, गोविन्द झा, डाकपाल सुधीर कुमार झा समेत कई लोग मौजूद थे। उधर, उद्घाटन के उपरांत करीब बीस लाभुकों के खाते शिविर के माध्यम से खोले गए। वहीं दूसरी और चतरा में राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान ने इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंकिंग सेवा की विधिवत् उद्घाटन किया। जहां मुखिया अजित पासवान, अरेड़ के एसएचओ गया सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post