बेनीपट्टी नगर पंचायत वार्ड 14 निवासी राधे श्याम प्रसाद व भारती देवी के पुत्र विनीत कुमार ने NEET PG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा में बेहतरीन रिजल्ट हासिल किया है। विनीत को आल इंडिया रैंक 12022 हासिल हुआ है। विनीत ने ऑनलाइन पढ़ाई कर यह रिजल्ट हासिल किया है।
28 वर्षीय विनीत 4 भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, इनकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही हुई है। मधुबनी के इंडियन पब्लिक स्कूल से उन्होनें मैट्रिक कर आगे की पढ़ाई में रिजल्ट हासिल की। विनीत के पिता राधेश्याम प्रसाद बेनीपट्टी में ही दवा की दूकान चलाते हैं, वहीं उनकी माता गृहणी हैं। विनीत अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों व शिक्षकों को देते हैं। वहीं विनीत के NEET PG में रिजल्ट आने के बाद उनके सगे संबंधियों, ग्रामीणों के तरफ से लगातार बधाईयां मिल रही है।
Follow @BjBikash