मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत पिपरौन-जटही मुख्य सड़क के जर्जर हालात को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने की। इस अवसर पर भारत और नेपाल, दोनों ओर के प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी ने बैठक को विशेष बना दिया।
बैठक में पिपरौन-जटही मुख्य सड़क निर्माण कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने सहमति जताई कि सड़क की बदहाली के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मधुबनी जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भारत-नेपाल के पिपरौन-जटही बॉर्डर मार्ग पर एक सितंबर से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य में करीब 20 दिन लगने की उम्मीद है। निर्माण कार्य के दौरान यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान दोनों देशों के लोगों को परेशानी न हो जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। सड़क निर्माण होने के कारण इस मार्ग होकर सभी तरह के वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सड़क निर्माण के दौरान भारत नेपाल के बीच आवागमन को वैकल्पिक मार्ग में परिवर्तित करने पर सहमति बनी।
एसडीएम ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान चारपहिया अथवा भारी वाहनों का परिचालन सीतामढ़ी जिला के भिठ्ठामोड़ बॉर्डर से कराया जाएगा। वहीं दो पहिया वाहनों का परिचालन हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिणे बॉर्डर से होगा। पिपरौन राजघाट स्थित बस स्टैंड को इस अवधि में एनएच 227 सड़क से ही परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा भारत नेपाल के बीच बेहतर व सुगम आवागमन के लिए सड़क निर्माण कार्य को सम्मन कराना अनिवार्य है। एसडीएम ने आमलोगों से निर्माण कार्य के दौरान सहयोग करने की अपील की है। सड़क निर्माण की खबर सुनते ही लोगों में खुशी देखी जा रही है।
वहीं इस बाबत बेनीपट्टी एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, स्थानीय बीडीओ रवि शंकर पटेल ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्थानीय ग्रामीण प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से अपील की कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। आवागमन की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
बैठक में बीडीओ रवि शंकर पटेल, कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार, जूनियर इंजीनियर अमित कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार शामिल हुए। वहीं, कस्टम भी बैठक में उपस्थित थे। वहीं, नेपाल एपीएफ की ओर से एसपी निर्मल खड़का, डीएसपी तेजबहादुर शर्मा बैठक में मौजूद रहे। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से कमांडेंट जीएस भंडारी, डिप्टी कमांडेंट एचएन झा, असिस्टेंट कमांडेंट पारस राठी और इंस्पेक्टर परमजीत सिंह बैठक में शामिल हुए।