बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार को अनुमंडल क्षेत्र में सफलता व शांतिपूर्ण ढंग से श्रावणी मेला के समापन कराये जाने को लेकर प्रशस्ति पत्र मिला है। मधुबनी जिले के एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को इस बाबत डीएसपी अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र सौंपा।
जानकारी के लिए बता दें कि बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाल में ही बेनीपट्टी में तबादला होकर आये हैं, ऐसे में अनुमंडल क्षेत्र के खासकर बिस्फी प्रखंड के भैरवा में श्रावणी मेला का आयोजन, जो कि प्रशासनिक लिहाज से हमेशा से संवेदनशील रहा है। वहां शांतिपूर्ण ढंग से श्रावणी मेले का आयोजन प्राथमिक चुनौती थी, जिसे बखूबी डीएसपी अमित कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों के पुलिसबलों के सहयोग के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में जल अभिषेक एवं श्रावणी मेला संपन्न करवाया। जिसको लेकर गुरुवार को एसपी योगेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएसपी अमित कुमार को सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंप बधाई दी।
Follow @BjBikash