मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड कार्यालय परिसर मे अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के तत्वावधान में रहिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप किया जा रहा अनिश्चितकालीन अनशन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए गंभीर मंथन किया।
लोगों ने सामुहिक रूप से कहा कि इतनी बड़ी लागत से बना अस्पताल का यह इमारत मुखौटा मात्र बनकर रह गया है। दृढ़तापूर्वक अनशन पर डटे मनोज झा ने कहा कि समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था आम लोगों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि अनशन के चौथे दिन भी कोई सुदृढ़ प्रशासनिक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यहां स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर सम्पूर्ण रूप से अस्पताल प्रभारी जिम्मेदार हैं, जो अनशन के प्रारंभ होते ही छुट्टी लेकर यहां से गायब हो गया है और जब तक बेपरवाह प्रभारी का निलंबन सुनिश्चित नहीं किया जाता है, हम यहां अनशन पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की यह समस्या सिर्फ रहिका सीएचसी मात्र की नहीं है और सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र की यही स्थिति है। स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर चलाया जा रहा यह अनशन आगामी समय में और विस्तारित हो सकता है। वही अनशन पर बैठे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र के डाक्टरों ने स्वास्थ्य का जायजा लिया।
Follow @BjBikash