रक्षाबंधन के पावन अवसर पर संत जेवियर विद्यालय, रांटी,मधुबनी की छात्राएं शुक्रवार को समाहरणालय पहुँचीं और जिलाधिकारी आनंद शर्मा की कलाई पर राखी बाँधी। छात्राओं ने प्यार और विश्वास के प्रतीक इस पर्व पर जिलाधिकारी को भाई समान मानते हुए रक्षा-सूत्र बांधा और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।
छात्राओं ने इस अवसर पर अपने हाथो से बनाई बापू की प्यारी पेंटिंग भी जिलाधिकारी को भेंट दी। जिलाधिकारी ने भी बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चियों की चेहरे पर उनकी आत्म विश्वाश एवं खुशी स्पष्ट झलक रही थी।
Follow @BjBikash