बेनीपट्टी मुख्यालय के नगर पंचायत वार्ड 22 में सड़क नहीं रहने के कारण समस्या झेल रहे लोगों से शिकायत मिलने पर गुरुवार को बिहार भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर पहुंचे। जहां समस्या को लेकर लोगों से जानकारी लेने व उनकी समस्या को देखते हुए एमएलसी ने उक्त टोले को गोद लेने की घोषणा कर दी। तत्काल उन्होंने आवागमन के लिए वैकल्पिक रूप से बनाये गये चाचरी को दुरुस्त करने के लिए 5000 रूपये दी। एमएलसी ने बताया कि आज से मैंने इस टोले को गोद ले लिया हूं।
मेरी कोशिस रहेगी की प्राथमिकता के आधार पर यहां सड़क निर्माण हो। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर व दूरभाष के माध्यम से सूचना देकर प्राथमिक विद्यालय से लेकर संसार पोखर के भिंडा होते हुए मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण कार्य हेतु DPR बना कर विभाग को भेजने के लिए कहा है। देखिये इस बाबत भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर क्या कुछ बता रहे हैं।