बेनीपट्टी(मधुबनी)। हल्की बारिश में ही बेनीपट्टी नगर पंचायत की मुख्य सड़क नरक में तब्दील हो गयी। बाजार के लोहिया चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक सड़क किनारे जलजमाव की स्थिति बन गयी है। कहाँ तो नगर पंचायत विकास के लिए करोडो का बजट बनाती है, लेकिन, दुर्भाग्य है कि अबतक बाजार के लिए नासूर बन चुके जलजमाव पर कोई ठोस नीति नहीं बन सकी है, न ही कोई दूरगामी योजना।
1
फिलहाल, इस मानसून में भी स्थानीय दुकानदार और लोगों को बाजार के जलजमाव से दो-चार होना ही होगा।आपको बता दे कि बुधवार की शाम आठ बजे के बाद जलजमाव और बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण बेनीपट्टी के अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर ली थी।
2
दुकानदारों ने बताया कि, इस तरह से आखिर कब तक चलेगा, नगर पंचायत का दर्जा क्या सिर्फ राजस्व के लिए ही है, या फिर कुछ सुविधा भी दी जाएगी।
आपको बता दे कि इससे पूर्व भी नगर पंचायत के द्वारा बेनीपट्टी बाजार में पूर्व में पथ निर्माण विभाग से निर्मित नाला की उड़ाही भी की गई, लेकिन, उक्त उड़ाही कितना सफल हुआ, ये अब हो रहे जलजमाव में बताने की कोई जरूरत नहीं है।
Follow @BjBikash