बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार किया गया। जहां एसडीएम मनीषा, बीडीओ डॉ रवि रंजन, डीआरपी सत्येंद्र सिंह, जीविका के डीपीएम प्रणवतोष मिश्रा, एमओ रोहित रंजन, पीओ मनरेगा जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
1
अधिकारियों के समक्ष महमदपुर पंचायत के लदौत गांव के किरण कुमारी, देवकुमारी देवी, त्रिपुला देवी, इंदु देवी, उषा देवी ने कहा कि, उनलोगों के पास अबतक न तो राशनकार्ड है न ही शौचालय का निर्माण हुआ है। ऐसे में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
2
वहीं, एक कुछ महिलाओं ने पीडीएस संबंधित शिकायत कही। जिस पर एसडीएम मनीषा ने एमओ को यथोचित कार्रवाई किये जाने को कहा है।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पीडीएस, मनरेगा, ग्रामीण विकास, पशु शेड, राशनकार्ड आदि मामलों की सुनवाई हुई।
Follow @BjBikash