बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के लोहिया चौक के निकट एटीएम से पैसे निकालने गए युवक को झांसा देकर उच्चक्को ने 44 हजार रुपये निकासी कर लिया है। इस संबंध में बेनीपट्टी के विंदेश्वर मुखिया के पुत्र राजा मुखिया ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है।
1
युवक ने बताया कि सोमवार को वो लोहिया चौक के निकट एटीएम से चार हजार रुपये निकासी के लिए गया था। निकासी के बाद बैलेंस चेक करने के लिए कार्ड एटीएम में लगाया। इसी दौरान अचानक चार-पांच लड़के आये और जल्दी-जल्दी चेक करने के लिए कहने लगा।
2
इतने में ही वो मेरा एटीएम कार्ड बदल कर दूसरे व्यक्ति का कार्ड थमा दिया। युवक ने बताया कि जब वो घर पहुँचा तो मोबाइल से बैलेंस चेक किया तो खाता से पैसे गायब थे।
युवक ने बताया कि उसके खाता से उच्चक्को ने दो बार दस-दस हजार और एक बार एक हजार की निकासी एटीएम कार्ड से की है और 23 हजार रुपये किसी रामवली कुमार के मशीन के माध्यम से की है।
इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash