बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पाली गांव के सामुदायिक भवन परिसर में सोमवार को सामाजिक क्रांति के अग्रदूत छत्रपति शाहूजी महाराज व पूर्व पीएम वीपी सिंह की जयंती मनाई गई। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता रुदल दास ने की। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने शाहूजी महाराज व वीपी सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
1
मौके पर बहुजन समाज में जन्म लिए साहित्यकार, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने समाज में समता, स्वतंत्रता, न्याय, भाईचारा के लिए अपनी लेखनी व वाणी से संघर्ष व शहादत दी, उनके कृतित्व व व्यक्तित्व की चर्चा की। पॉलिसी ऑफ रिजर्वेशन के नायक डॉ भीमराव अंबेडकर, मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू करने वाले वीपी सिंह, जिनके कारण दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक व नारी को नौकरी का अवसर दिया।
2
वक्ताओं ने कहा कि, उपरोक्त महानायकों ने अंधविश्वास, छुआछूत, जाति-धर्म, ऊंच नीच व सामाजिक विषमता के खिलाफ जीवन पर्यंत लड़ाई लड़ते रहे।
गोष्टी में कामेश्वर यादव, बचनू मंडल, पवन भारती, भोगेन्द्र यादव, श्याम सुंदर यादव, मो.एजाज, गणेश दास आदि लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
Follow @BjBikash