बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से पांच लीटर चुलाई देसी शराब बरामद की है। चुलाई शराब के साथ जहां एक कारोबारी गिरफ्तार हो गया, वहीं चार अन्य महिला कारोबारी फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के बलाईन के मखनाही टोले के महादेव सहनी के पुत्र जगदेव सहनी के रूप में हुई है। कारोबारी खुद भी शराब के नशे में था। पुलिस ने उसके यहां से एक लीटर चुलाई देसी शराब जब्त की। इस दौरान उसकी पत्नी सुलेखा देवी मौके से फरार हो गयी।
1
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव में की। जहां से पुलिस ने चार लीटर चुलाई देसी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के दौरान दाना देवी, सीता देवी व संजिला देवी फरार हो गयी।
2
अरेर थाना के एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार नामजद के गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।
Follow @BjBikash