हरलाखी(मधुबनी)। प्रखंड के टीपीसी भवन में मुहर्रम को लेकर बीडीओ कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष अनोज कुमार, सीओ सौरभ कुमार ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली।
1
थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम शांति का पैगाम देने वाला पर्व है। इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा।
2
ताजिया जुलूस मंदिर, स्कूलव आसपास के आसपास नहीं रुकेंगे। ताजिया जुलूस सड़क के बाए तरफ से ले जाने की अनुमति है। बिना लाइसेंस के ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चिन्हित सभी जगहों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। महिला पुलिस भी तैनात रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लीवास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख गोपाल दास, अब्दुल मन्नान, मुखिया शिव चंद्र मिश्रा, सरपंच धनिक लाल, मो मुस्ताक, मदन चंद्र झा समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Follow @BjBikash