बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मकिया-विशनपुर पथ के किनारे सुबह मिले शव की पहचान हो चुकी है। शव दरभंगा जिले के महुली गांव के मो. जाफर (45) की थी। मृतक मकिया के समीप घूम घूमकर खाना खाता था।
1
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व से वो बीमार भी था। चलने में भी परेशानी हो रही थी। संभावना है कि शौच के बाद डूबने से उसकी मौत हो गयी। उधर, शव मिलने की सूचना पर बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार व शेषनाथ प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
2
एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का खुलासा हो सकता है।
Follow @BjBikash