बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के हॉस्पिटल चौक के निकट शुक्रवार को नवजात एवं शिशु क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। क्लीनिक का उद्घाटन भाजपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने फीता काटकर किया। मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय में शिशु क्लीनिक के संचालन से लोगों को काफी सुविधा होगी। छोटे छोटे बच्चे को हल्की भी स्वास्थ्य समस्या होने पर जिला मुख्यालय अथवा दरभंगा ले जाना पड़ता है।

1

ऐसे में क्लीनिक के खुल जाने से अब वैसे लोगों को काफी सहूलियत होंगी। वही, उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार स्वास्थ्य के प्रति वैसे भी काफी सजग है। बेनीपट्टी में अनुमंडलीय अस्पताल के भवन का निर्माण पूर्ण किया जा रहा है। विभाग के द्वारा डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना की गई है। जल्द ही उक्त स्वास्थ्य संस्थान भी जनता के प्रति समर्पित हो जाएगी।

2

वहीं, उक्त क्लीनिक के चिकित्सक डॉ रंधीर कुमार मिश्रा (गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि उनके यहां नवजात से लेकर 16 साल तक के बच्चों की सभी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का इलाज किया जाएगा। इससे पूर्व चिकित्सक डॉ मिश्रा के द्वारा एमएलसी को पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष झा, राकेश झा, बबन झा, विभूति झा, अमित झा, त्रिलोकनाथ झा, अरुण ठाकुर आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post