बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक में सोमवार को निवर्तमान जनप्रतिनिधियों ने जमकर नामांकन दाखिल किया। इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर निवर्तमान प्रमुख सोनी देवी पुनः जनता के बीच आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नामांकन कर दी है। नामांकन के दौरान उनके दर्जनों समर्थक लगातार डटे हुए थे।
1
नामांकन की प्रक्रिया खत्म कर बाहर निकली सोनी देवी ने बताया कि उनके पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास की नई धारा बही है। जिसको निरंतरता देना आवश्यक है। उनके द्वारा आगामी पांच वर्षों का विकास का खाका तैयार है। जिसको अमल में लाने के लिए जनता के बीच पुनः जा रही हूँ।
2
इस दौरान श्रीमती देवी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष प्राथमिकता होगी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद राजेश यादव, सुधीर सहनी, सुशील सहनी, सुनील यादव आदि थे।
Follow @BjBikash