बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नौवे चरण में बेनीपट्टी प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए मंगलवार को तीसरे दिन बेनीपट्टी प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया जारी रही। तीसरे दिन विभिन्न पदों के 432 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर लिया था।
आंकड़ों के अनुसार मुखिया पद के लिये 29, सरपंच पद के लिये 20, पंचायत समिति सदस्य 39, वार्ड सदस्य 252 और ग्राम कचहरी के पंच पद के लिये 92 सहित विभिन्न पदों के कुल 432 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर लिया था।
1
काउंटर पर दर्जनों अभ्यर्थियों की कतार लगी थी और प्रत्याशी कतार में खड़े थे। हालांकि तीसरे दिन सोमवार की अपेक्षा भीड़ कम रही। पंसस व सरपंच पद के लिये बने कई काउंटर दिन के दो बजे ही खाली हो चुका था। इक्के दुक्के प्रत्याशियों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा।
परजुआर पंचायत से मुखिया पद के लिये रंजना देवी व रूबी देवी, त्योंथ पंचायत से मुखिया पद के लिये झा जुली रानी, कपसिया से निवर्तमान मुखिया अब्दुल मालिक, नागदह बलाईन से विष्णु सहनी, त्योंथ पंचायत से वार्ड 6 के सदस्य पद के लिये सुशील भंडारी, त्योंथ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के क्षेत्र संख्या 26 से मंजू देवी, बसैठ से पंसस के लिये फिरण चौधरी, करहारा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के क्षेत्र संख्या 23 से नीलांबर यादव सहित अन्य ने नामांकन दाखिल किया।
2
बता दें कि नामांकन के लिए आरओ सह बीडीओ के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। मुख्य गेट को बांस बैरिकेडिंग के पास दंडाधिकारी और पुलिस बल सक्रिय दिखे। बिना प्रवेश पत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश नही करने दिया जा रहा था।
कई बार खुद आरओ सह बीडीओ खुद परिसर और काउंटर के समीप भ्रमण कर जायजा लेते रहे और अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। जिससे परिसर में अफरातफरी का माहौल नही बना रहा। मंगलवार को दंडाधिकारी, कर्मी और पुलिस बल राहत की सांस ले रहे थे।
Follow @BjBikash